25वां जोधपुर पोलो-2024 : एच.एच. महाराजा ऑफ जोधपुर कप (6 गोल) सेमीफाइनल्स
आज खेला जायेगा फाइनल
शिव वर्मा. जोधपुर
जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान, लेफ्टिनेंट जनरल एवीएम एच.एच. महाराजा उम्मेदसिंह एयरपोर्ट रोड़, पाबूपुरा में चल रहे 25वें जोधपुर पोलो सीजन 2024 मेेें रविवार को एचएच. महाराजा ऑफ जोधपुर कप (6 गोल) टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैचों में इण्डियन नेवी व कैवलरी-रॉयल इनफील्ड व बेदला पोलो व जयपुर यूएसपीए टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। कैवलरी ने पांच के मुकाबले सात गोल कर दो गोल के अन्तर से व बेदला पोलो टीम ने पांच के मुकाबले छह गोल कर एक गोल के अन्तर से जीत दर्ज की। मैच समाप्ति तक दोनों ही टीमों के समान स्कोर पांच-पांच गोल होने के कारण गोल्डन चक्कर के लिए अतिरिक्त चक्कर का खेल खेला गया, जिसमें बेदला टीम के फ्रेडरिको बुडू ने निर्णायक गोल कर टीमों को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। टूर्नामेंट का फाइनल सोमवार 16 फरवरी को दोपहर 3 बजे खेला जायेगा।
जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट जोधपुर के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि पहले सेमीफाइनल में इण्डियन नेवी की ओर से खेलते हुए टीम के दो हैण्डीकेप खिलाड़ी धु्रवपाल गोदारा ने दूसरे व तीसरे चक्कर में एक-एक गोल व चौथे चक्कर में दो गोल किए। पांच हैण्डीकेप के खिलाड़ी अर्जेन्टीना के डेनियल ओटामेंडी ने दूसरे चक्कर में एक गोल किया। टीम के दो अन्य खिलाड़ी कैप्टन ए.पी. सिंह व लेफ्टिनेंट अरूण कोई गोल नहीं कर पाए। मुकाबले में कैवलरी-रॉयल इनफील्ड टीम की ओर से तीन हैण्डीकेप खिलाड़ी सैय्यद शमशेर अली ने भी पहले ही चक्कर में तीन गोल व तीसरे चक्कर में एक गोल कर विपक्षी टीम पर दबाव बना दिया। साथी खिलाड़ी मेजर अनन्त राजपुरोहित ने पहले चक्कर में एक गोल व तीन हैण्डीकेप के खिलाड़ी सिमरन शेरगिल ने तीसरे व चौथे चक्कर में एक-एक गोल किया।
उन्होंने बताया कि दूसरे सेमीफाइनल में भी रोचक मुकाबला देखने को मिला। अन्तिम चक्कर तक दोनों ही टीमों के समान पांच-पांच गोल होने के कारण पांचवा व अतिरिक्त चक्कर का खेल खेला गया। इस सेमीफाइनल में जयपुर यूएसपीए टीम के तीन हैण्डीकेप खिलाड़ी एच.एच. महाराजा सवाई पद्मनाभसिंह जयपुर ने पहले व चौथे चक्कर में एक-एक गोल व चार हैण्डीकेप के साऊथ अफ्रीकी खिलाड़ी लांस वाटसन ने दूसरे, तीसरे व चौथे चक्कर में एक-एक गोल किया। मुकाबले में बेदला पोलो टीम के तीन हैण्डीकेप खिलाड़ी सिद्धांत शर्मा ने प्रत्येक चक्कर में एक-एक कुल चार गोल किए। साथी खिलाड़ी अर्जेन्टीना के चार हैण्डीकेप खिलाड़ी फ्रेडरिको बूडू ने तीसरे चक्कर में एक गोल व पांचवें अतिरिक्त चक्कर में गोल्डन गोल किया।
दोनों ही मैचों के अम्पायर अर्जेन्टीना के निकोलस स्क्रोटीचीनी व उदय कलान थे। पहले मैच के रैफरी अंगद कलान व दूसरे मैच के हूर अली रहे। पहले मैच की कांमेट्री राजवी शैलेन्द्र सिंह व दूसरे मैच की कांमेन्ट्री अंकुर मिश्रा ने की। सोमवार 16 दिसम्बर को एच.एच. महाराजा ऑफ जोधपुर कप (6 गोल) टूर्नामेंट का फाइनल बेदला पोलो व कैवलरी-रॉयल इनफील्ड टीमों के बीच दोपहर 3 बजे खेला जायेगा।
