Explore

Search

Thursday, March 13, 2025, 1:25 am

Thursday, March 13, 2025, 1:25 am

LATEST NEWS
Lifestyle

ऑनलाइन काव्य गोष्ठी में रचनाओं ने देशभक्ति का जगाया जज्बा

Share This Post

अरुण माथुर. जोधपुर

गणतंत्र दिवस पर जीकेसी ने शहीदों के सम्मान में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया। ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस के कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के तत्वावधान में ऑनलाइन काव्य गोष्ठी हुई। ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद एवं प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन की अनुमति से गणतंत्र दिवस की संध्या पर एक वर्चुअल ज़ूम मीटिग के द्वारा काव्य गोष्ठी, गायन एवं वादन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया।

इसमें ग्लोबल स्तर पर 6 देशों यूएस, कनाड़ा, दुबई, भारत, नेपाल, इंग्लैंड एवं 6 राज्यों राजस्थान, उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्यप्रदेश के कायस्थ प्रतिभागियों ने 3 भाषाओं में संविधान एवं कायस्थ विषय पर अपने अपने विचार कविताओं एवं गायन के माध्यम से प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन कला एव संस्कृति मंच प्रकोष्ठ के ग्लोबल महासचिव पवन सक्सेना एवं राष्ट्रीय महासचिव शिवानी गौर ने किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. रंजन कुमार ने की। राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक अविरल एव गिरीश माथुर प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान के मध्य संविधान में कायस्थों का योगदान के विषय मे चर्चा भी की गई। कला के क्षेत्र में डॉ. रंजन कुमार वायलिन, अभिषेक माथुर माउथ ऑर्गन, विदेश से राजीव कुमार दुबई से, चंदर श्रीवास्तव लास वेगास से, लंदन से सिद्धार्थ, नेपाल से सुनील मलिक, डॉ. पूनम कर्ण, कनाडा से रितेश कुमार, मितेश कर्ण, वहीं देश के राज्य राजस्थान के जोधपुर आए मधुबाला श्रीवास्तव, जयुपर से श्रीमती विजेता, गुजरात से प्रदीप कुमार प्राश, छतीसगढ़ से श्रीमती मीना वर्मा, भोपाल से मनीष बादल, ग्वालियर से अपूर्वा वर्मा, झारखंड से अनिता रश्मि, आगरा से मोहित सक्सेना सहित कई देश विदेश के कलाकारों ने भाग लिया। इसके अलावा दीपेश भटनागर प्रदेश महासचिव राजस्थान, दीपक माथुर संभागीय मंत्री, शिशर लाल, शुभ्रांशु श्रीवास्तव, अनिल दास राष्ट्रीय कोडिनेटर,, दीपक अभिषेक ग्लोबल उपाध्यक्ष, अपूर्वा सक्सेना, नितेश शरण सहित कई राज्यों के पदाधिकारियों ने भी इस कार्यक्रम में पूरे जोश के साथ सहभागी बने।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment