बोरुंदा में वृहद किसान सम्मेलन आयोजित
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
कस्बे के धर्म कांटा क्षेत्र में शनिवार को पंजाब नेशनल बैंक के पास राजश्री होटल के गार्डन में आयोजित किसान सम्मेलन में “कृषि क्षेत्र में नैनो ऊर्वरकों के महत्व तथा उपयोग” विषय पर एक वृहद किसान सम्मेलन का आयोजन किया। श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के कुलपति डॉक्टर बलराजसिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि अब जरूरत है किसानों को भी अति आधुनिक होने की ताकि खेती किसानी और अधिक आगे बढ़ सके।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. बलराज सिंह कुलपति कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर तथा कार्यक्रम कि अध्यक्षता रामनिवास गढ़वाल निदेशक, इफको नई दिल्ली रहे। डा जे पी मिश्रा निदेशक अटारी जोधपुर, डा जे आर मटोरिया अतिरिक्त निदेशक कृषि विभाग जोधपुर संभाग, सुधीर मान राज्य विपणन प्रबंधक, डा एम एल महारिया, डा आर एस जाट, कृषि वैज्ञानिक कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर, डा मनोहरराम भंवरिया कृषि वैज्ञानिक जोबनेर की गरिमामई उपस्थिति रही। कार्यक्रम में सैकड़ों किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डा. ए पी सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक (कृषि सेवाएं) ने किया। डा बलराज सिंह अपने संबोधन में बताया कि वर्तमान समय की परिस्थितियों को देखते हुए नए तकनीकों एवं उर्वरकों जैसे नैनो उर्वरकों का उपयोग करना चाहिए। डा जे पी मिश्रा ने पर्यावरण तथा बाजार अनुकूल खेती पर चर्चा की। डॉ मटोरिया ने किसानों को नैनो उर्वरकों के बढ़ावा देने हेतु सरकार की योजना पर चर्चा की। सुधीर मान नैनो उर्वरकों की आवश्यकता व लाभ तथा उपयोग पर किसानों को जानकारी दी। डा महारिया ने कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर में नैनो उर्वरकों पर लगाए गए विभिन्न फसलों में ट्रॉयल पर चर्चा की तथा बताया कि नैनो उर्वरकों के उपयोग से बहुत सकारात्मक परिणाम मिल रहे है। डा आर एस जाट ने प्राकृतिक खेती में नैनो उर्वरकों का उपयोग कर अधिक उत्पादन तथा लाभ लिया जा सकता है। शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कमला व राजु देवी सहित तीन प्रगतिशील महिला किसानों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के अंत जितेंद्र भाखर, क्षेत्रीय अधिकारी ने सभी अतिथियों तथा किसानों का धन्यवाद दिया तथा उन्होंने ने बताया कि इफको नैनो मॉडल गांव बोरुंदा के सभी किसानों द्वारा नैनो उर्वरकों का उपयोग किया जा रहा है तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष में बोरुंदा ग्राम सेवा सहकारी समिति के द्वारा 7000 से अधिक नैनो उर्वरकों की बोतलों की बिक्री की जा चुकी है। किसान सम्मेलन में ग्राम सेवा सरकारी समिति अध्यक्ष विक्रमसिंह राठौड़, सरपंच संतोष कंवर राठौड़, व्यवस्थापक विक्रम सिंह, उपाध्यक्ष प्रकाशचंद भंवरिया, पूर्व सरपंच हनुमानसिंह राठौड़, भरत भाटी, ओमप्रकाश भंवरिया, बाबूलाल भाकर, बहादुर सिंह, देवीसिंह राठौड़, भीखसिंह मेड़तिया, भगवतसिंह राठौड़, धर्माराम भंवरिया, रामदयाल भाटी, जगदीश भंवरिया व चैनाराम जुरिया तथा महेश शर्मा सहित कई ग्रामीण किसान उपस्थित रहे।
