डीके पुरोहित. जोधपुर
पाठकों के लिए एक अहम सूचना है। काफी लाेगों से शिकायत मिल रही है कि राइजिंग भास्कर में समाचार की शब्दावली बदली नजर आ रही है। यानी मूल खबर के अर्थ और शब्द अलग नजर आ रहे हैं। दरअसल पाठकों को यह जानना जरूरी है कि ऐसा क्यों होता है? दरअसल ऑनलाइन पोर्टल में गूगल बड़ा प्लेटफॉर्म है। यदि आपके फोन में ऑटो गूगल ट्रांसलेट सिस्टम किया हुआ है तो संभव है आपको नजर आने वाली सामग्री की शब्दावली बदली हुई हो। कई बार आपत्तिजनक शब्द भी हो सकते हैं। अगर ऐसा हो भी जाए तो तुरंत अपने फोन की सेटिंग बदले ताकि आपकी शंकाओं का समाधान हो सके। यह न्यूज इसलिए प्रकाशित की जा रही है ताकि आप भ्रमित न हो। ऐसा ऑनलाइन पोर्टल में आमतौर पर होता है। इसलिए ध्यान रखें कि अगर आपको किसी खबर की शब्दावली आपत्तिजनक लगे तो उसमें हमारी ओर से कोई गलती नहीं होती। दरअसल आपके फोन की सेटिंग सही करने की जरूरत है। जनहित में जारी…।
