Explore

Search

Tuesday, March 18, 2025, 1:24 pm

Tuesday, March 18, 2025, 1:24 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

वरिष्ठ नागरिकों ने होली स्नेह मिलन में रंगारंग कार्यक्रम पेश किए

Share This Post

राखी पुरोहित. जोधपुर 

वरिष्ठ नागरिक सेवा एवं विकास संस्थान रातानाडा की मार्च माह की मीटिंग पंचवटी कॉलोनी उद्यान में सम्पन्न हुई l शुरुआत लालसिंह पंवार व दिनेश बोहरा द्वारा प्रार्थना हुई। लालसिंह पंवार ने फ़रवरी माह में जन्मदिन पर दी सहयोग राशि का ब्यौरा बताया। नए सदस्यों का परिचय भी कराया। तत पश्चात मार्च मेें जन्मदिन वाले सदस्य बीके गुप्ता, हरिराम मालवीय, सुरेन्द्र राज मेहता, बंसीसिंह चौहान, सतराम कीमतानी, राजेन्द्र कुमार शर्मा, मीना गोयल, सीता देवी राठौर, शांति देवी राठौर का संस्था के दुपट्टे से स्वागत किया । साथ ही अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर संस्था की मातृशक्ति दुर्गा देवी धामू, सत्यभामा अरोड़ा, मीना गोयल, ऋतु प्रिया भाटी, शांति देवी राठौर, मधु गौड़, सीता राठौर, शैल बाला कोठारी, पानी देवी शर्मा, नजमा बागवान, कीर्ति तंवर, लीला पंवार, को संस्था के दुपट्टे व गुलाब फूल के गुलदस्ते से स्वागत किया गया । होली महोत्सव व अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रंगारंग प्रोग्राम भी हुआ, जिसमें सीता देवी के साथ महिलाओं ने प्रस्तुति दी। साथ ही श्याम गुप्ता शांत, ओमप्रकाश वर्मा, सुरेन्द्र राज मेहता, सतराम कीमतानी, दिनेश चंद बोहरा, विमल कुमार श्रीवास्तव, लालसिंह पंवार, व अवतार सिंह ने अपनी प्रस्तुति देकर प्रोग्राम मे चारचांद लगादिए। इस स्नेह मिलन व रंगारंग कार्यक्रम का संचालन विमल कुमार श्रीवास्तव व दिनेशचंद बोहरा ने किया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment