राखी पुरोहित. बीकानेर
लोक जागृति संस्थान द्वारा स्व. रामरतन कोचर की 43वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रामरतन कोचर स्मृति साहित्य सम्मान कार्यक्रम 24 मार्च सोमवार को राजमाता महारानी सुदर्शन आर्ट गैलरी, नागरी भण्डार में शाम 4:00 बजे आयोजित होगा |
संस्थान अध्यक्ष ग़ुलाम मुस्तफ़ा ‘बाबू भाई’ और सचिव एड.इसरार हसन क़ादरी ने संयुक्त रूप से बताया इस बार राजस्थानी साहित्य सम्मान वरिष्ठ कवयित्री डॉ कृष्ण आचार्य एवं जागती जोत के संपादक डॉ. नमामीशंकर आचार्य, उर्दू साहित्य सम्मान नौजवान शायर बुनियाद हुसैन ‘ज़हीन’ एवं शकील ग़ौरी तथा हिंदी साहित्य सम्मान श्री डूंगरगढ़ के साहित्यकार श्री भगवान सैनी एवं लेखक राजाराम स्वर्णकार को अर्पित किया जाएगा |
कार्यक्रम समन्वयक वरिष्ठ शाइर कहानीकार क़ासिम बीकानेरी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार बुलाकी शर्मा करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीडूंगरगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार श्याम महर्षि होंगे तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कवि कथाकार राजेंद्र जोशी एवं स्वागताध्यक्ष संस्कृतिकर्मी इतिहासविद डॉ. मोहम्मद फ़ारूक़ चौहान होंगे |
कार्यक्रम समन्वयक क़ासिम बीकानेरी ने बताया कि कार्यक्रम में स्व. रामरतन कोचर को काव्यांजलि के रूप में नगर के चुनिंदा कवि एंव शाइर काव्यपाठ करके अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे । कार्यक्रम का संचालन युवा कवयित्री कपिला पालीवाल करेंगी |
