Explore

Search

Saturday, April 5, 2025, 6:51 pm

Saturday, April 5, 2025, 6:51 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

श्याम बाबा की मूर्ति स्थापित, हवन और भंडारा भी किया

Share This Post

शिव वर्मा. जोधपुर

कनौजिया विकास समिति द्वारा रिक्तिया भैरूजी चौराहे के पास स्थित देवी मंदिर में मंत्रों उच्चारण और हवन के बीच श्याम बाबा की मूर्ति स्थापित की गई। वरिष्ठ समाजसेवी सुनील तलवार के सानिध्य में भजन कार्यक्रमों के अलावा भंडारे का भी आयोजन किया गया।

समिति के अध्यक्ष दीपक कनौजिया की देखरेख में आयोजित हुए इस आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति के सचिव दुलीचंद कनौजिया और भगत की कोठी युवा मंडल के अध्यक्ष भागचंद ने अपनी पूरी टीम के साथ हजारों श्रद्धालुओं को इस आयोजन का लाभ दिलाने के लिए मंदिर में व्यापक व्यवस्था करते हुए हवन के बाद भजन और उसके साथ भंडारे का आयोजन किया। श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर राजेंद्र कन्नौजिया, सूरज नारायण, राकेश कुमार, संजय कुमार, नरेश कन्नौजिया, रोशन लाल, सनी कन्नौजिया, आशीष कुमार, आयुष कुमार, रूपलाल, ज्वालाप्रसाद, लालमन, गणेश कुमार ने आयोजन की जिम्मेवारियां संभाली। कनौजिया समाज विकास समिति के सचिव दुलीचंद कनौजिया ने बताया कि पिछले दिनों 19 जनवरी को जोधपुर के गीता भवन में श्याम भक्ति को समर्पित श्याम भक्ति सेवा संस्थान की ओर से अलग-अलग मंदिरों और संस्थानों में स्थापित करने के लिए पूजा पाठ कर कर श्याम बाबा की मूर्तियां दी गई थी। उसी के चलते एक मूर्ति को यहां विधि विधान से पूजा अर्चना और हवन के साथ स्थापित करने के अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत करके इस आयोजन का लाभ उठाया और बड़ी संख्या में महिलाओं ने घंटे तक श्याम बाबा के भजन गाए। इस मंदिर परिसर में वरिष्ठ समाज सेवी सुनील तलवार ने हमेशा की तरह पूरे श्रद्धा भाव से कार्यक्रम में शिरकत की और देवी मंदिर में अन्य देवी देवताओं और ईश्वर की मूर्तियों के अलावा शिव परिवार में श्याम बाबा के आने पर खुशी जाहिर की।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment