Explore

Search

Saturday, April 5, 2025, 4:20 pm

Saturday, April 5, 2025, 4:20 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

ग़ज़ल : नफ़रत में जलने वालों के घाव भरते नही है

Share This Post

ग़ज़ल   

नफ़रत में जलने वालों के घाव भरते नहीं है,
जर्जर हो जाए बदन पर हर्गिज़ मरते नहीं है।

कतरा-कतरा बिखर जाए लहू का, जुनून में,
दुश्मन ताकतवर हो पर मौत से डरते नही है।

बुलंद हो हौसले मंजिल भी इंतज़ार करती है,
घर मजबूत इरादों से बने वो बिखरते नही है।

डगमाऐ कदम अगर, सफर से पहले समझो,
हरगिज़ वे इंसान मंज़िल फ़तह करते नहीं है।

लगन ओ मेहनत का जोश दौड़ता हो रगों में,
जंग ओ मैदान में कभी सन्नाटे पसरते नही है।

बेशख खुशी में शुमार न हो “जैदि” मगर तुम,
मुश्किलों में खड़े हो साथ तो अख़रते नहीं है।

शायर:-“जैदि”
डॉ.एल.सी.जैदिया “जैदि”
बीकानेर।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment