पंकज जांगिड़. जोधपुर
शहर में फाल्गुन माह में ठाकुरजी को होली खेलाई जा रही है। भक्त ठाकुरजी पर रंग-गुलाल और फूलों की बरसात कर रहे हैं। इसी कड़ी में फाल्गुन मास के चलते चांदपोल, विद्याशाला के पास स्थित सांवरिया सेठ मंदिर में फागोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम संयोजक दिलीप सांखला ने बताया कि सांवरिया सेठ का मनोरम श्रृंगार किया गया और मंदिर को आकर्षक फूलमंडली व विशेष रोशनी से सजाया गया। इस दौरान मंजू डागा एंड पार्टी ने श्याम भजनों व होरियों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी तो फाल्गुणियां पोशाक में सजी-धजी महिलाएं पुष्प होली खेलते व नृत्य करते हुए श्याम भक्ति में सराबोर नजर आईं।
