पंकज जांगिड़. जोधपुर
उड़ान कला साहित्य संस्कृति मंच, जोधपुर के बैनर तले 2 मार्च रविवार को सुबह 11.30 बजे से रातानाडा, पांच बत्ती स्थित होटल चन्द्रा इन (बंकट हॉल) में हंसराज बारासा ‘हंसा’ की सद्य प्रकाशित कृतियों का लोकार्पण समारोह आयोजित होगा।
कार्यक्रम आलोचक एवं मिडिया विशेषज्ञ डॉ. कालूराम परिहार की अध्यक्षता और मुख्य अतिथि वरिष्ठ कहानीकार मनोहरसिंह राठौड़, विशेष अतिथि पूर्व प्राचार्य कॉलेज/साहित्यकार नेमीचंद बोयत व वरिष्ठ गीतकार सत्यदेव सवितेन्द्र एवं सारस्वत अतिथि वरिष्ठ कथाकार हरिप्रकाश राठी के आतिथ्य में आयोजित होगा। कार्यक्रम में सहायक प्रोफेसर/वरि. कवयित्री पूजा अग्रवाल, पूर्व RAS अधिकारी/साहित्यकार महेश पंवार व वरिष्ठ साहित्यकार श्याम गुप्ता ‘शांत’ पत्र वाचन तथा वरिष्ठ गजलकार मनशाह ‘नायक’ व साहित्यकार राजेन्द्र खिंवसरा संचालन करेंगे।
