सड़क निर्माण कार्य रुकवाया, जिला कलक्टर को ज्ञापन भेजा
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
राज्य सड़क मार्ग संख्या 21 दांतीवाड़ा से मेड़ता वाया बोरुंदा होकर निर्माणाधीन सड़क में अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने सड़क कार्य रुकने का प्रयास करते हुए धरना प्रदर्शन किया।
पुंदलू चौराहे से नायब तहसीलदार कार्यालय तक दांतीवाड़ा से मेड़ता राज्य सड़क मार्ग संख्या 21 ग्रामीणों ने सड़क सही ढंग से निर्माण कार्य नहीं होने को लेकर सड़क ठेकेदार पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य सही ढंग से नहीं करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गरीब लोगों के गटर जो कि रोड के किनारे पर बने हुए हैं उनको तोड़े जा रहे है वहीं कुछ लोगों के गटर जो रोड पर बने हुए हैं। उन पर कंक्रीट डालकर उनको ऐसे ही छोड़ दिया, जिसके चलते शुक्रवार सुबह हादसा होते-होते बचा गटर में स्कूल बस फंस गई। वही ग्रामीणों ने बताया कि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की चार दिवारी तोड़ी गई थी तथा उसमें बन हुए कई शौचालय भी तोड़े गए थे जो कि अभी तक गर्ल्स स्कूल में शौचालय नहीं बने है। वहीं 6 मार्च से बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य में पक्षपात करने तथा अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए जिला कलक्टर को लिखित ज्ञापन हस्ताक्षर युक्त भेजा गया। इस विरोध प्रदर्शन को लेकर, हुकमाराम सोलंकी, भरत भाटी थानाराम भाटी, सुनील दाधीच, अशोक भाटी, गजेंद्र बावरी, मदनलाल, रामदीन, पुनाराम व रामस्वरूप कच्छावा सहित दर्जनों महिलाएं व ग्रामीण दिनभर बैठे रहे। सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर नायब तहसीलदार रामलाल भाम्बू व स्थानीय पुलिस थाने से मुख्य आरक्षी मनोज कुमार बैरवा ने भी मौके पर पहुंच पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए उच्चाधिकारियों को सूचना भेजी।
