Explore

Search

Saturday, April 5, 2025, 9:36 am

Saturday, April 5, 2025, 9:36 am

LATEST NEWS
Lifestyle

घनश्यामदास महाराज को बनाया दयालु संत के गादिपति

Share This Post

वर्तमान में मादलिया खाकीजी के धुणे के महंत है घनश्यामदास

सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)

दयालु संत के नाम से ख्याति प्राप्त बालकदास महाराज के देवलोक गमन के बाद उनके उत्तराधिकारी के रूप में खाकी अखाड़ा मादलिया के संत घनश्याम दास महाराज को ब्रह्मधाम आसोतरा के राष्ट्रीय गादीपति तुलसाराम महाराज , महामंडलेश्वर निर्मलदास महाराज, रामानंद महाराज के अलावा प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों के संतों व महंतों की उपस्थिति में गादिपति घोषित किया गया। नव मनोनीत गादी पति वर्तमान में मादलिया खाकी अखाड़े के भी गादिपति है। बलदेवसिंह सरवड़ी के अनुसार समाज के गणमान्य लोगों के रूप में हनुमानसिंह खाराबेरा, मोतीसिंह बिट्टू, नारायणसिंह नारवा, डूंगरसिंह लालका, उमेदसिंह पुर्निया, उमेदसिंह कुड़ी, महावीरसिंह सुकरलाई, मांगूसिंह, गिरधारी सिंह धोलेरिया, चंदसिंह जैतपुर, भंवरसिंह कनाड़ा, खेतसिंह मवड़ी व जयसिंह जाटियावास के अलावा हजारों की संख्या में दयालु महाराज के भक्तगण एवं श्रद्धालु मौजूद रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment