पंकज जांगिड़. जोधपुर
रातानाडा टेकरी पर स्थित श्री गजानन मंदिर में शनिवार को मंदिर सेवक पं. आनंदस्वरुप शर्मा व पं. महेश महाराज के सान्निध्य में फागोत्सव मनाया गया।
कार्यक्रम संयोजक गौतम दाधीच ने बताया कि दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में गायक पंकज बिंदास, गोविन्द प्रसाद दाधीच, मदन गोपाल, दिनेश शर्मा, मंजू डागा, सीमा सिंघवी, मंजू प्रजापति ने श्याम भक्ति से ओत-प्रोत होरियों की प्रस्तुति दी, जिन पर श्रीकृष्ण की झांकी के साथ पुष्प होली खेलते हुए भक्तों ने नृत्य करते हुए धमाल मचाया। सुदामा की झांकी के रूप में सवाई राम चौधरी ने प्रस्तुति दी। इस मौके निर्मला दाधीच, जयश्री, भाग्यश्री दाधीच, स्नेहलता करल और अनिता करल ने व्यवस्था में सेवाएं प्रदान की।
