राखी पुरोहित. जोधपुर
जॉयंट्स ग्रुप आंफ संस्कृति फेडरेशन 09 का अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर शपथ ग्रहण समारोह होटल हाईबिट में आयोजित हुआ। इस अवसर पर नव निर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों को यूनिट डायरेक्टर अशोक जोहरी द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया। समारोह के मुख्य अतिथि व जॉयंट्स केन्द्रीय समिति वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्य सोहन भूतड़ा, राजस्थान स्पेशल कमेटी सदस्य देवेन्द्र गेलड़ा, यूनिट डायरेक्टर राकेश जालानी व कुसुम जैन फेडरेशन ऑफिसर फुलकौर मुन्दड़ा, ओम जैन रामेश्वरी भूतड़ा, व रॉयल्स ग्रुप अध्यक्ष निरुपमा पटवा ने सभा को संबोधित किया।
अध्यक्ष शकुंतला गुलेच्छा ने शपथ ली
नवनिर्वाचित अध्यक्ष शकुन्तला गुलेच्छा, सचिव रामा शाहा व कोषाध्यक्ष जय भंडारी ने भावी सामाजिक कार्यक्रम की रूपरेखा सदन मे पेश की । ग्रुप के सदस्य संतोष जैन, गीता जोशी, गीता राठी, अनीता धूत, राजकुमारी अरोड़ा, सुधा गुप्ता, प्रेमलता जैन, मधुबाला पारख, कांता गुलेच्छा, मीना सोनी, रागिनी, कविता, रेणू मेहता, रानी परवानी, मंजू जैन, ज्योति शर्मा ने सामाजिक कार्यक्रमों में तन मन व धन से सहयोग करने का वादा किया। तत्पश्चचात उपाध्यक्ष चन्दकांता मेहता ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश करते हुए समारोह समापन की घोषणा की।
