Explore

Search

Wednesday, April 16, 2025, 11:18 pm

Wednesday, April 16, 2025, 11:18 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

अपना घर में निराश्रितों के साथ दिखाया अपनत्व…होली स्नेह मिलन में सब झूम उठे

Share This Post

श्री जागृति संस्थान की ओर से हुआ आयोजन, प्रभुजनों को करवाया अल्पाहार

राखी पुरोहित. जोधपुर 

श्री जागृति संस्थान की ओर से अपना घर आश्रम में निराश्रित जन के संग होली स्नेह मिलन समारोह मनाया गया। संस्थान की ओर से करीब 220 लोगों को अल्पाहार करवाया गया। इसके बाद संस्थान के सदस्यों ने कविता, गीत, हास्य रचनाएँ और भजन आदि पेश किये। संस्थान के सचिव हर्षद भाटी ने बताया की करीब 3 घंटे चले कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष राजेश भेरवानी, श्याम गुप्ता शांत, डॉ. तृप्ति गोश्वामी, राजेंद्र गहलोत, मदनलाल चारण, श्याम भूरानी, रमेश झामनानी, असफाक अहमद फौजदार, ओमप्रकाश वर्मा, गोविन्द पाटवा, भीमराज सैन, यशोदा माहेश्वरी, राखी पुरोहित, चुकी देवी पटेल, राजेंद्र खींवसरा, उमेश दाधीच, राजन वैष्णव, उम्मेद आदित्य सोलंकी उपस्थित थे। मीडिया प्रवक्ता पंकज बिंदास ने बताया कि संस्थान की ओर से हर माह सेवा कार्य किये जाते हैं। राजेश भेरवानी ने आभार जताया। राजेंद्र खींवसरा ने संचालन किया। अनुराधा श्रीवास्तव, लीला कृपलानी और दीपिका रूहानी, एनडी निम्बावत, राजेश भार्गव और चंद्रशेखर जसमतिया, रविंद्र माथुर का सहयोग रहा। सभी प्रभुजन ख़ुशी से झूम उठे। उनके चेहरे की ख़ुशी देखने लायक थी।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment