पंकज जांगिड़. जोधपुर
फतेहसागर ओटे के सामने स्थित अखिल भारतीय कबीर पंथ संप्रदाय राजस्थान के प्रथम प्राचीन स्थान सद्गुरु कबीर आश्रम में आश्रम के महंत राजेंद्रदास के सानिध्य में महंत युक्ति सााहेब की पुण्यतिथि व संत मांगू साहेब की दूसरी मासिक पुण्यतिथि संत समागम, सत्संग व संत प्रसादी के साथ श्रद्धापूर्वक मनाई गई।
महंत राजेन्द्र दास ने बताया कि इस मौके कबीर पंथी, दादू पंथी व रामसनेही संतो व भक्तों ने ब्रह्मलीन युक्ति सााहेब व मांगू साहेब के तस्वीर के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान महंत रामेश्वर दास, महंत आनंद राम, महंत हनुमान दास, महंत निर्लेप राम, संत माधुदास, संत रामदास, संत सेवादास, संत सत्यराम दास, संत कल्याण दास, संत सुखराम दास, संत गोविंद राम, संत राजवीर, साध्वी रामपयारी बाई, साध्वी लीला बाई और भक्त महेश टाक, रमेश टाक, राजेश परिहार, आनंद सिंह, सुरेंद्र सिंह, अधिवक्ता कुलदीप सिह राठौड़, उत्तम चन्द ओझा, सत्य प्रकाश सिंह, तेजपाल, लक्ष्मी टाक, शशिकला टाक सहित अनेक संत व श्रद्धालु उपस्थित रहे और सेवाएं प्रदान की।
