Explore

Search

Monday, April 21, 2025, 3:03 am

Monday, April 21, 2025, 3:03 am

LATEST NEWS
Lifestyle

खुशदिलान-ए-जोधपुर की काव्य गोष्ठी में खूब जमा रंग

Share This Post

राखी पुरोहित. जोधपुर 

खुश दिलान ए जोधपुर की मासिक काव्य गोष्ठी डागा भवन नेहरू पार्क में सम्पन्न हुई । डॉ. प्रमोद कुमार शाह की मेजबानी में गोष्ठी हास्यमय प्रस्तुतियो के बीच आयोजित हुई । मंच पर संरक्षक किशनलाल गर्ग और सभापति एनके कोठारी उपस्थित थे।
संस्था के महासचिव डॉ वीडी दवे ने बताया कि गोष्ठी में गीत , गजल, कविता और लघुकथा का भी श्रोताओं ने आनन्द लिया । गोष्ठी में विमल श्रीवास्तव, गोविन्दराम, सोहन लाल जांगिड, राजेश भार्गव , राजेन्द्र गहलोत, राजेन्द्र शाह राजन, जेके माहेश्वरी , डॉ आर एस राठौड, आर आर यादव, डॉ ज्ञानेश्वरी दीक्षित, शमीम मोहम्मद, कमल शर्मा ने अपनी रचनायें सुनाई। गोष्ठी का काव्यमय संचालन अनिल अनवर ने किया और आभार राजेश भेरवानी ने किया ।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment