राखी पुरोहित. जोधपुर
लाडली बेटियों को सशक्त बनाने के लिए गीता परिवार जोधपुर शाखा और भारत विकास परिषद मुख्य शाखा जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में तथा एचजी इन्फ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड द्वारा प्रायोजित प्रकल्प तेजोsहम में बेटियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। विविध उपक्रमों के माध्यम से धार्मिक और नैतिक शिक्षा के साथ ही आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जाएगा। आगामी 23 अप्रैल से 28 अप्रैल 2025 तक होने वाले छह दिवसीय शिविर में 12 वर्ष से 25 वर्ष की आयु वाली किशोरियों-युवतियों को शिविर में पंजीयन के लिए निम्न लिंक द्वारा गूगल फॉर्म जिसमें आवश्यक जानकारी भरकर फॉर्म सबमिट कर सकते है साथ ही पंजीयन शुल्क 500 रुपये जमा कराने होंगे जो रिफंडेबल होगा।
लिंक https://forms.gle/p5aFW2AvL4PBAW5E7
शिविर में सीट बहुत ही सीमित होने के कारण जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करवा कर अपनी सीट बुक करवा सकते है। यह जानकारी सुरेशचंद्र भूतड़ा ने दी।
