Explore

Search

Monday, April 21, 2025, 2:02 pm

Monday, April 21, 2025, 2:02 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

राज बदलने दो, कांग्रेस के कच्चे चिट्‌ठे सामने आएंगे : शेखावत

Share This Post

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने कहा कि राज बदलने दो कांग्रेस सरकार की इंद्रधनुषी डायरियां सामने आएंगी। इस बहाने उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार बदलने दीजिए कांग्रेस के कच्चे चिट्‌ठे सामने आएंगे।

एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए शेखावत ने कहा कि कांगेस की बारां में सभा से संबंधित सवालों पर कहा कि कांग्रेस पार्टी की चुनावी सभा में एक बार फिर लाल डायरी का जिक्र किया गया। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि लाल डायरी में लिखा हुआ है कि अगली सरकार कांग्रेस की बनने वाली है। शेखावत ने कहा कि मेरा प्रश्न खड़गे साहब से यह है कि लाल डायरी के जो दो पन्ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री जिन्हें हाल में महिला के सम्मान के प्रति आवाज उठाने पर निष्कासित कर दिया गया। लाल डायरी की एक कॉपी लेकर विधानसभा में जाने पर जिस तरह से फुटबॉल की तरह इकट्‌ठे होकर कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों ने उन्हें पीटा था, वो जो दो पन्नों को पूर्व मंत्री जी ने उद्घाटित किए थे, जिनके पास में वह डायरी है, ये जो खड़े साहब ने पंक्ति बोली है, यह पंक्ति उस डायरी में मंत्री जी द्वारा उद्घाटित किए गए पन्नों से पहले लिखी गई है या बाद में लिखी गई है, खड़गे साहब को स्पष्ट करनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक बात अब तय हो गई है। जहां कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हमेशा इस बात को नकारते थे कि कोई डायरी नहीं है। आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि डायरी है। उन्होंने कहा कि जांच जब होना शुरू होगी तो कई डायरियां निकलना शुरू हाेंगी। माइनिंग, अन्नपूर्णा घोटाला, सड़कों के निर्माण में घोटाला, डिपार्टमेंट ऑफ आईटी एंड कम्युनिकेशन की योजना भवन की डायरी सब अलग रंग की होगी। मुझे लगता है कि इंद्रधनुषी रंग की डायरियां कांग्रेस पार्टी की वर्तमान सरकार के कारनमों की आनेवाली है।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment