-संस्कृति फाउंडेशन जोधपुर और तारा संस्थान उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में हुआ आयोजन
राखी पुरोहित. जोधपुर
संस्कृति फाउंडेशन जोधपुर एवं तारा संस्थान उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य साधना केंद्र में महिला वरिष्ठ जन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें 70 मातृ-शक्ति एवं वरिष्ठ बहनों काे सम्मानित किया गया। अध्यक्ष अनीता मेहता ने बताया कि 70 वर्ष से लेकर 93 वर्ष की वरिष्ठ महिलाओं काे सम्मानित किया गया।
मेहता ने बताया कि वरिष्ठ महिलाओं ने जीवन में न केवल परिवार को संभाला बल्कि समाज को अपनी प्रेरणा, मार्गदर्शन, संस्कारों से आलोकित किया। वरिष्ठ महिलाएं हमारे समाज की धरोहर हैं। उनका संघर्ष उनका नई पीढिया को लिए दिशा निर्देश एक दीपक है। सौभाग्य की बात है कि उनके चरणों में बैठकर आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर मिला है। अध्यक्ष ने बताया कि सूर्यनगरी के भामाशाह श्याम कुंभट की धर्मपत्नी स्वर्गीय उमा कुंभट की स्मृति में समारोह आयोजित किया गया। उमा कुंभट के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि हमारी संस्था द्वारा दी गई ।
कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम गणेश जी की पूजा से करने के पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुशीला बोहरा नेत्रहीन विकास संस्था की संस्थापक एवं शोभा कुंभट समाज सेविका एवं तारा संस्थान की श्रीमती आरती चित्तौड़ा, मीना साहू को माला, शॉल और मोमेंटो से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में महावीर विकलांग महिला समिति की बालिकाओं ने गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया तथा राजस्थानी नृत्य से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। तारा संस्था ने सभी सदस्यों का दुपट्टा में साफा से सम्मानित किया एवं अनीता मेहता ने सभी को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया। मंजू सिधवी ने वरिष्ठ महिला जन का सम्मान पहली बार ही जोधपुर में आयोजित किया गया। इस नेक कार्य के लिए तारा संस्थान द्वारा अनीता मेहता का प्रशस्ति पत्र माल साफा से सम्मानित किया गया। उपाध्यक्ष बसंती पवार एवं संतोष मेहता ने सभी पुरस्कृत महिलाओं को बधाई दी। अनीता महेंद्र मेहता ने बताया कि तारा संस्थान द्वारा सभी को बिंदी लगाकर स्वागत किया गया तथा अध्यक्ष द्वारा सभी का पैर छूकर आशीर्वाद लिया
सचिव स्नेह लता कुंभट ने बताया कि हमारी संस्था हमेशा पर्यावरण जीव दया एवं स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन में समय-समय पर उल्लेखनीय सेवा दे रही है। तारा संस्था की आरती चित्तौड़ा ने वरिष्जन सम्मानऔर आंखों के लिए निशुल्क ऑपरेशन का कार्य कर रही है। डॉक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम से अपनी संस्था की जानकारी से हमें अवगत कराया । अध्यक्ष ने कहा ने कि आशा करते हैं कि हम सभी इसी तरह के आयोजन कर समाज में वृद्ध महिला शक्ति जिनके अनुभव हमारी पूंजी है उनका आशीर्वाद हमारी शक्ति है। उनका सम्मान करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाली सभी अतिथियों कार्यकर्ताओं मीडिया कर्मियों तथा महावीर विकलांग समिति के सदस्य का अनीता मेहता ने दिल की गहराइयों से धन्यवाद दिया और सबका साथ आशीर्वाद हमारी संस्था के लिए बना रहे ऐसी अभिलाषा करते हुए शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर बसंती पंवार एवं मंजू सिंघवी द्वारा शानदार तरीके से किया गया। कार्यक्रम अंत में धन्यवाद देते हुए तारा संस्थान ने सह भोज के लिए आमंत्रित किया।
