कैलाश बिस्सा. जैसलमेर
विश्व हिंदू परिषद के जैसलमेर के शहर अध्यक्ष दुर्ग निवासी विमल गोपा ने रूपाराम धनदेव को दिया खुला समर्थन और कहा कि शहर में हैं रूपाराम की साइलेंट लहर। गोपा ने कहा कि 1947 के बाद किसी ने किले के लोगों की पीड़ा नहीं समझी, लेकिन रूपाराम पहले एमएलए है जिन्होंने दुर्गवासियों की सुध ली और बिजली-पानी के कनेक्शन के लिए एनओसी दिलाई। इसके लिए गोपा ने कहा कि औरों कि तो मैं नहीं जानता लेकिन मैं और मेरा परिवार खुले में आपको वोट देंगे।
यह कुछ बानगी है रूपाराम के कार्यों की। रूपाराम ने अपने एमएलए कार्यकाल में खूब विकास कार्य करवाए जिसे लोग आज भी याद करते हैं। यही वजह है कि जब किले में उन्होंने सभा की तो कई लोग खुलकर उनके समर्थन में आए। इसमें विमल गोपा का परिवार भी है। इस बार जैसलमेर में रूपाराम छोटूसिंह भाटी को कड़ी चुनौती देते प्रतीत हो रहे हैँ। 25 नवंबर को जब वोट पड़ेंगे तो जो दल मतदाता को अधिकाधिक बूथ तक ले जाएगा, उसी की विजय होगी। ऐसे में रूपाराम जमीनी प्रचार कर रहे है। लोगों में उनके प्रति नाराजगी भी नहीं दिख रही।
