(रातानाडा गणेश और मसूरिया बाबा मंदिर में सजी अन्नकूट की झांकी।)
शिव वर्मा. जोधपुर
कार्तिक मास में मंदिरों में अन्नकूट महोत्सव का भोग लगाया जा रहा है। यह सिलसिला देव दिवाली यानी कार्तिक पूर्णिमा तक चलेगा। भगवान को अन्नकूट का भोग लगाने से जहां भगवान का आशीर्वाद मिलता है वहीं यह प्रसाद ग्रहण से सारे कष्ट मिटते हैं और शरीर निरोगी रहता है। छप्पन भोग की कड़ी में बुधवार को रातानाडा गणेश मंदिर और मसूरिया बाबा मंदिर में नानाविध पकवान चढ़ाए गए। इस दौरान मंदिर में दीपमालिका सजाई गई। शाम को आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया।
