शिव वर्मा. जोधपुर
राज्य सरकार के 100 दिवसीय कार्य योजना के अन्तर्गत सोमवार से महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारम्भ हुआ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. नितिन राजवंशी ने उद्घाटन किया तथा छात्राओ को प्रोत्साहित कर मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर संस्थान के विभागाध्यक्ष, प्रवक्तागण सहित समस्त स्टॉफ एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे ।
खेलकूद प्रभारी श्रीमंती नीना गर्ग ने बताया कि आगामी 21 फरवरी तक चलने वाली इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न ऐथेलेटिक्स प्रतियोगिताएं, टेबल टेनिस, केरम, खो-खो इत्यादि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि सोमवार से आयोजित हुई इन प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड में निशा भाटी प्रथम, हर्षिता चौधरी द्वितीय एवं जया लीला तृतीय रही। भाला फेंक प्रतियोगिता में हर्षिता चौधरी प्रथम, नेहा कटारिया द्वितीय एवं परिधि भूतडा तृतीय रही। टेबल टेनिस में नेहा कटारिया प्रथम, प्राची खण्डेलवाल द्वितीय एवं हर्षिता चौधरी तृतीय रही।
