श्री हरि आदर्श विद्यालय के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक से कई संदेश दिए
सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)
कस्बे के श्री हरि आदर्श शिक्षण संस्थान में लीड एस एल एम (स्टूडेंट लेड मूवमेंट) के तहत बुधवार को नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ जिसमें इंग्लिश मीडियम के विद्यार्थियों के द्वारा बस स्टैंड, सदर बाजार, पीपली चौराहा एवं धर्म कांटा पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किए गए। इससे पहले पीपाड़ सिटी उप प्रधान प्रेमा गहलोत ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विद्यार्थियों ने मोबाइल की लत, कैंसर, साइबर सेफ्टी आदि विभिन्न विषयों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जिसमें बोरुंदा एवं आसपास के ग्रामीणों ने नुक्कड़ नाटक देखकर बच्चों की प्रस्तुति को सराहा। पीपाड़ शहर उप प्रधान प्रेमा गहलोत ने बताया कि आधुनिक शिक्षा व्यवस्था में बच्चों द्वारा किए गए नुक्कड़ नाटक से समाज में फैली कुरीतियों आदि का उन्मूलन होगा। इस पर संस्थान के निदेशक अशोक गहलोत ने बताया कि कस्बे में हमारा विद्यालय एकमात्र अंग्रेजी माध्यम विद्यालय है जो लीड के द्वारा ऑनलाइन शिक्षा से जुड़ा हुआ है। संस्थान लीड के द्वारा ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था से जुड़ी हुई है जो ऑनलाइन कंटेंट विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाती है जिसके तहत लीड एस एल एम आयोजित की गई। विभिन्न एक्टिविटी समय-समय पर लीड पाठ्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाती है जिसमें विद्यार्थी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
यह रहे उपस्थित:- प्रधानाचार्य रामस्वरूप जांगिड, कॉलेज प्रभारी श्याम सुंदरदास वैष्णव, इंग्लिश मीडियम प्रभारी सुरेंद्र शर्मा, नीतू, चंद्रकला, निरमा, मोनिका, मंजू, महेंद्र, संजूलता, दीपिका, कविता, स्नेहलता, प्रहलाद, संतोष, विपुल, सुनील, दिलीप सिंह, नरेश गिरी , कांता टाक धर्मेंद्र, रवि, अनिल व रामदेव जाखड़ आदि अध्यापक अध्यापिका एवं विद्यार्थी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
