Explore

Search

Sunday, April 20, 2025, 9:02 pm

Sunday, April 20, 2025, 9:02 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

बाजार में सजने लगी रंगों की दुकानें

Share This Post

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर

होली के करीब आते ही त्योहार का उमंग-उत्साह लोगों में बढ़ता जा रहा है। जिस बाजार में दो दिन पूर्व तक ग्राहक नजर नहीं आ रहे थे, वहां अब होली बाजार की बिक्री बढ़नी शुरू हो गई है। इन दुकानों पर बाहुबली, मोटू-पतलू, डोरमैन, जय भीम, गन मशीन, टैंक गन आदि रंग बिरंगी पिचकारियों की खरीदारी जमकर हो रही है। कारोबारी कमलेश मूलचंदानी ने बताया कि स्पाइडर मैन और वीडियो गेम्स की बंदूक की शक्ल की पिचकारी बच्चे अधिक पसंद कर रहे हैं। वहीं युवाओं को रंगीन गुब्बारे भी खूब भा रहे हैं। बल्कि, इस दौरान उनके अभिभावक भी बच्चों की पसंद, ना-पसंद का भरपूर ख्याल रख रहे हैं। ठठेरी बाजार के दुकानदार प्रदीप व प्रमोद ने बताया कि इस बार डरावनी एवं अन्य प्रकार के मुखौटे की डिमांड भी खूब हो रही है। भाव को लेकर कमलेश मूलचंदानी ने बताया कि पिचकारी के दामों में गत वर्ष की तुलना में तकरीबन 15 प्रतिशत की तेजी आई है।

 

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment