80 साल से अधिक के बुजुर्ग और प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मानित, मंडली के सदस्यों ने भजन प्रस्तुत किए
राखी पुरोहित. जोधपुर
श्री राजराजेश्वरी मंदिर और आनंद भैरूजी ट्रस्ट छीपाबाड़ी की ओर से सातवीं चौपासनी रोड स्थित आनंद भैरूजी मंदिर का पाटोत्सव मनाया गया। ट्रस्ट अध्यक्ष राजेंद्र कोमल व सचिव नरेश माथुर ने बताया कि धर्मेंद्र माथुर के संगीत निर्देशन में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सत्संग मंडली ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। बाद में मंडली के साथ समाज के लोगों ने भजन गाए। मुख्य अतिथि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केएल श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि दैनिक भास्कर के कार्यकारी संपादक कपिल भटनागर, जलदाय विभाग के मुख्य अभियंता नीरज माथुर एवं जेएनवीयू भूजल विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. सुरेशचंद्र माथुर थे। कोषाध्यक्ष नरेंद्र प्रकाश माथुर व राकेश माथुर ने बताया कि अध्यक्ष ने स्वागत भाषण एवं संस्था के कार्य बताते हुए प्रतिवेदन पेश किया। महाप्रसादी में समाजबंधुओं ने प्रसादी ग्रहण की। संरक्षक प्रेमप्रकाश एवं कामेश्वर लाल, विनय, महेंद्र, राकेश पी माथुर ने पूजा-अर्चना, थाल भोग और आरती की व्यवस्था में सहयोग दिया। संचालन शांति माथुर ने किया।
15 बुजुर्गों को किया सम्मानित
राजेंद्र प्रकाश राजू और दिनेश माथुर ने बताया कि छीपाबाड़ी मोहल्ले के 80 वर्ष से अधिक उम्र के 15 बुजुर्गों का सम्मान पुष्प हार व शॉल पहना कर और मोमेंटो और श्रीफल देकर किया गया। अतिथियों ने चरणरूप, शरणरूप, चंद्रप्रकाश, देवीदास, कामेश्वरलाल, प्रेमनारायण, गिरवरलाल, अमृतलाल, सुशीला, वीणा, कांति, कमला, रतनकौर के साथ मुरारीलाल और उनकी पत्नी शोभा माथुर का अभिनंदन किया। साथ ही शेष 18 बुजुर्ग जो समारोह में नहीं आ पाए उन्हें कार्यकारिणी घर जाकर सम्मानित करेंगी।
18 प्रतिभावान विद्यार्थी भी हुए पुरस्कृत
अनीष माथुर व मनोज माथुर ने बताया कि कार्यक्रम में छीपाबाड़ी मोहल्ले के कक्षा 6 से उच्च शिक्षा तक के मेरिटोरियल विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया। इस दौरान आरुष, स्नेहल, हार्दिक, श्रेयांश, दिवा, ऐश्वर्य, नलिनी रूप, मृगांक, दिव्यांश, ऋषि, विभोर, मनन, उज्ज्वल, आसमान, पारूल, रिया एवं दिवित सहित 18 विद्यार्थियों को गिफ्ट एवं मोमेंटो को देकर सम्मानित किया गया।
