राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
झालामंड क्षेत्र की दर्जनों कॉलोनियों में पिछले डेढ़ माह से जल संकट है। कांग्रेस लीडर पुखराज प्रजापति के नेतृत्व में कई महिलाओं व पुरुषों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और एडीएम को ज्ञापन सौंपा।
लोगों ने बताया कि पिछले डेढ़ माह से दर्जनों कॉलोनियों में पानी की परेशानी है। अधिकारियों को बताने के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है। पानी नहीं आने से लोगों के सामने संकट खड़ा हो गया है। इधर जलदाय विभाग ने कॉलोनियों में पानी की टैक्टर भिजवाने का दावा किया है। मगर एक भाजपा नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जलदाय विभाग के अफसर पानी के टैंकर भेज ही नहीं रहे हैं और राशि विभागीय कर्मचारी और अफसर उठा रहे हैं। इधर भाजपा के विधायक मौन है और कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। पानी का संकट पिछले डेढ़ माह से है और भाजपा सरकार में लोगों को पानी तक मुहैया नहीं हो रहा है। भीषण गर्मी में जबकि हलक तर करना मुश्किल हो रहा है, डेढ़ माह से पानी नहीं आने के बावजूद जलदाय विभाग के अधिकारी निरंकुश बने हुए हैं।
