सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
घोड़ावट स्थित अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय श्री रामधाम के झरणारामजी महाराज का दो दिवसीय धार्मिक बरसी महोत्सव के तहत शुक्रवार रात्रि में भजन संध्या होगी। जिसमें अनेक संत महापुरुषों के द्वारा सत्संग भजन व धर्म सभा का आयोजन होगा। अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही युवा संत सेवाराम रामस्नेही ने बताया कि बरसी महोत्सव के दुसरे दिन शनिवार को विभिन्न पूजा अर्चना के बाद प्रसादी के साथ होगा। बरसी महोत्सव को लेकर श्री रामधाम घोड़ावट को आकर्षक रंग रोगन करते हुए रोशनी से सजाया गया है। वही घोड़ावट, खवासपुरा, बोरुंदा, चौकड़ी खुर्द, चौकड़ी कला, सियारा, मादलिया, लवारी, मालावास, पुंदलू व धनापा सहित दो दर्जन से अधिक गांवों के श्रद्धालु इस बरसी महोत्सव के धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
