संतों ने रैली निकाल जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
शिव वर्मा. जोधपुर
बोरानाडा में महादेव गोशाला में चल रही गौ भागवत कथा में गुरुवार को संत सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें शामिल हुए संतो ने एक स्वर में गौमाता को बचाने व राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की मांग की गई ।
कथा वाचक संत स्वामी ज्ञानस्वरूपानंद अक्रिय महाराज ने देश भर में कटती गौमाता पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि गाय बचेगी तो ही देश बचेगा और हमारी सनातन संस्कृति व धर्म बचेगा इसलिए गौमाता को बचा कर सेवा करना हर सनातन धर्म को मानने वाले व्यक्ति का कर्तव्य है।
संत सम्मेलन में जगतगुरु वेदही वलभाचार्य महाराज , महामंडलेश्वर शिवस्वरूपानंद महाराज दिल्ली से आये दाती महाराज , स्वामी अलखनंदा महाराज हरिद्वार स्वामी रामानंद महाराज सहित संत उपस्थित थे । सम्मेलन के बाद सभी संत भक्तो व गौशाला प्रमुखों के साथ रैली के रूप में जिला कलेक्टर कार्यालय आकर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर गौमाता को राष्ट्रीय धरोहर बनाने की मांग की गई । इस दौरान भवँर चौधरी शैलेन्द्र भदौरिया सहित आयोजन से जुड़े लोग उपस्थित थे ।
