Explore

Search

Monday, April 21, 2025, 1:57 pm

Monday, April 21, 2025, 1:57 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

राजकीय सीनियर हायर सेकडरी स्कूल, मैलावास में सघन पौधरोपण के तहत टी गार्ड सहित लगाए 51 पौधे

Share This Post

पंकज जांगिड़. जोधपुर

नागौर रोड, गांव मेलावास स्थित राजकीय सीनियर हायर सेकडरी स्कूल में भगवान विश्वकर्मा सेवा समिति की ओर से ‘हरा-भरा गांव और शहर’ अभियान के तहत संत छैलपुरी महाराज के सानिध्य में स्कूल की प्रिंसीपल संगीता देथा, समिति अध्यक्ष गुलाब प्रसाद बरड़वा, स्कूल स्टाॅफ सन्तोष कुमारी, प्रभाकर तिवारी, भागीरथ चौधरी, सीमा बिश्नोई, हंसिका चौधरी, दीपा शर्मा, जनक कंवर, उद्यमी रविन्द्र जांगिड़, जितेन्द्र जांगिड़, ओम भावलेल, ओम बुढल, ओमप्रकाश घामू, जसराज आसदेव, गोविंदराम पाटवा और विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों की मेजबानी में औषधीय युक्त, छायादार, फलदार व विभिन्न प्रजातियों के 51 पौधे लगाकर सघन पौधरोपण किया गया। और सुरक्षा की दृष्टि से ट्री गार्ड भी लगाए गए। साथ ही सभी ने इनके सार-संभाल का संकल्प लिया। विद्यालय स्टाफ की ओर से सभी का तिलक लगाकर स्वागत और मान-सम्मान किया गया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment