प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान को शहर भर में समर्थन मिल रहा है । मोदी के इस अभियान से प्रेरित होकर पर्यावरण प्रेमी जगह-जगह पर अभियान चलाकर एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण और उसके सुरक्षा का संकल्प ले रहे हैं वहीं दूसरी तरफ और असामाजिक तत्व इन पौधों की कटाई कर हरियाली का हरण कर रहे हैं। आपराधिक तत्व लोगों ने एक दो नहीं 100 से ज्यादा पौधों की कटाई कर उनको नष्ट कर दिया। जानकारी के अनुसार शहर के एक पर्यावरण प्रेमी प्रवेश लोहिया ने अपने दोस्त भवानी सिंह के साथ जेब खर्चे से पैसा बचा कर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 100 से ज्यादा पौधे लगाकर उसके संरक्षण और सुरक्षा का संकल्प लिया लेकिन चौपासनी रोड से अशोक उद्यान तक अभियान के तहत लगाए गए 100 पौधों की असामाजिक तत्वों ने कटिंग कर उन्हें नष्ट कर दिया पर्यावरण प्रेमी प्रवेश लोहिया ने इस मामले को लेकर देवनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस हरियाली का हरण करने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है।
