पंकज जांगिड़. जोधपुर
रातानाडा स्थित श्री कृष्ण मंदिर में आदित्य वाहिनी, प्रोजेक्ट पवनपुत्र, जय श्री राम सेना और श्री कृष्ण मंदिर ट्रस्ट द्वारा सीडबॉल्स ओरण वृक्षारोपण के तहत मंदिर में महिला मंडली द्वारा 2100 सीडबाॅल्स बनाएं गए।
मंदिर पुजारी हरिभाई गोस्वामी ने बताया कि सभी संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में जोधपुर के ओरण, गोचर भूमि, पहाड़ी, वनक्षेत्र, हॉस्पिटल लोन आदि स्थानों में 1 लाख वृक्ष सीडबॉल्स के माध्यम से लगाए जाएंगे। कईं प्रकार की मिट्टी, खाद, कोकोपीट, ट्राइकोडर्मा के प्रीमिक्स को उपचारित बीज के साथ बॉल बनायी जा रही है। वर्षाकाल में इन बॉल को विभिन्न स्थलों पर डाला जाएगा।| मानसून की अनुकूल स्थिति पाकर ये बीज वृक्षरूप में परिणत हो जायेंगे |
पुजारी गोस्वामी ने यह भी जानकारी दी कि इस प्रकल्प का वैज्ञानिक मार्गदर्शन जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. सरेश, आयुर्वेदाचार्य डॉ. हेमन्त पालीवाल, काजरी के वैज्ञानिक और पर्यावरणविद् कर रहे हैं।
