प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि 10 सितम्बर
सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा। (जोधपुर)
श्री चतुः सम्प्रदाय वैष्णव ब्राह्मण समाज, गुलाबसागर, जोधपुर एवं अखिल भारतीय वैष्णव एजुकेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान करने के लिए 22 सितम्बर 2024, रविवार को सम्मान समारोह आयोजित करने जा रही है।
इस सम्मान समारोह में समाज में विशिष्ट स्थान प्राप्त व्यक्तियों का, विभिन्न निकायों में चुने गए समाज के प्रतिनिधियों व संस्था एवं समाजोत्थान में विशेष योगदान देने वाले बंधुओं का सम्मान समारोह आयोजित करने जा रहा है। प्रतिभा सम्मान के लिए कक्षा 9 से उच्च सभी कक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त तथा उच्च शिक्षा में डिग्री धारक छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा, इसके लिए मार्कशीट की स्पष्ट फोटो के साथ छात्र/छात्रा का नाम, मोबाइल नं., पिता का नाम, सम्पूर्ण पता साथ में लिख कर मो. नं. 9694368001 के वाट्सएप पर भेजे। प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 10 सितम्बर 2024 है, इसके बाद किसी की भी प्रविष्टि समारोह में सम्मिलित नहीं की जाएगी। यह विशेष ध्यान रखें कि छात्र/छात्रा जो इस समारोह में उपस्थित हो सके वही अपनी प्रविष्टि भेजे। समारोह स्थल पर मंच से सिर्फ छात्र/छात्रा को ही सम्मानित किया जायेगा यदि वह उपस्थित नहीं है तथा उसके अभिभावक उपस्थित हो तो वह समारोह के उपरान्त आयोजन समिति से सम्मान प्राप्त कर सकते हैं। इस सम्मान समारोह में आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाओं का चयन भी किया जायेगा जिन्हें वैष्णव एजुकेशन ट्रस्ट, जोधपुर द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा तथा जिन प्रतिभाओं को कैरियर से संबंधित सलाह चाहिए उन्हें उचित मार्गदर्शन उपलब्ध करवाया जाएगा। यह जानकारी श्री चतु: सम्प्रदाय वैष्णव ब्राह्मण समाज गुलाबसागर, जोधपुर के अध्यक्ष लालदास टीलावत, महामंत्री अशोक कुबावत व अखिल भारतीय वैष्णव एजुकेशन ट्रस्ट जोधपुर के अध्यक्ष सुरेन्द्र वैष्णव, सचिव दिनेश वैष्णव ने संयुक्त रूप से दी।
