सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़, हाईवे पर स्थित होटलों व ढाबों की चौकिंग एवं अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही को लेकर 23 जुलाई 2024 को बोरुंदा थानाधिकारी देवकिशन व मुख्य आरक्षी सुखी चौहान मय टीम द्वारा गोपनीय आसुचना एकत्रित कर पुलिस थाना बोरून्दा का 05 हजार का ईनामी अपराधी हड़मानराम पुत्र जगदीश उम्र 23 साल निवासी बोयल पुलिस थाना कापरड़ा जिला जोधपुर ग्रामीण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना बोरुन्दा में प्रकरण संख्या 149 दिनांक 18.09.2023 धारा 8/21,29 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज है। वहीं यह आरोपी काफी लम्बे समय से फरार चल रहा था। जिसको दस्तयाब करने में सफलता हासिल की। उक्त कार्यवाही के लिए थानाधिकारी देवकिशन बोरुंदा, एचसी सुखी चौहान (विशेष भुमिका), बद्रीनारायण, रामेश्वर नेहरा, सुभाष, महिपाल, रामनिवास, अचलाराम को पुरस्कृत किया जाएगा।
