कैलाश बिस्सा. जैसलमेर
असामाजिक तत्वों ने जैसलमेर में शिवालय प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया और मंदिर परिसर से पीतल के शेष नाग ले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात जैसलमेर के आसनी रोड सालमसिंह की हवेली मोतीमहल के समीप आसनेश्वर महादेव मंदिर में प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा नुकसान पहुंचाने की खबर है। खबर है कि असामाजिक तत्व मंदिर से शेष नाग भी ले गए हैं। सावन महीने में श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंची है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है और पड़ताल की जा रही है। लोगों में आक्रोश व्याप्त होता देख पुलिस स्थिति पर नजर रखे हुए हैँ और सीसीटीवी फुटेज से पड़ताल कर रही है।
