सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
राम धाम खेड़ापा द्वारा संचालित सेठ राम सुख राठी उच्च माध्यमिक विद्यालय खेड़ापा में शुक्रवार को पौधरोपण करते हुए उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया।
रामधाम खेड़ापा के रामस्नेही संत केशवदास शास्त्री ने कहा कि वृक्ष धरती के श्रृंगार है इन्हें अधिक से अधिक लगाकर पर्यावरण संतुलन के साथ धरती का श्रृंगार बनाए रख सकते है। युवा संत कल्याणदास मादलिया ने कहा कि प्रत्येक वृक्ष लगाने वाले व्यक्ति को पेड़ लगाने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा व सार सम्भाल भी करनी चाहिए। इस दौरान संत रामविलास, संत मोहनदास व संत दीपाराम सहित कई विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक बरगद, पीपल, नीम, खारी बादाम व निम्बू सहित विभिन्न किस्म के छायादार पेड़ लगाए गए।
