Explore

Search

Monday, April 21, 2025, 8:37 am

Monday, April 21, 2025, 8:37 am

LATEST NEWS
Lifestyle

जैसलमेर विकास एवं विचार मंच ने दिया सिविल एयरपोर्ट अधिकारी को ज्ञापन

Share This Post

तनमय बिस्सा. जैसलमेर

जैसलमेर विकास एवं विचार मंच ने जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट निदेशक श्री प्रमोदकुमार मीणा से मिलकर भारत के नागरिक उड्डयन मंत्रीश्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में सिंधिया को लिखा गया है कि पर्यटन नगरी जैसलमेर जहां वर्ष पर्यन्त देशी विदेशी सैलानी आते हैं लेकिन आवागमन के साधन समुचित रूप से उपलब्ध नहीं होने के कारण पर्यटन व्यवसाय पर विपरीत असर पड़ रहा है।
ज्ञापन में लिखा है कि पिछले वर्ष हवाई सेवाओ से जुड़ी कंपनियों को विभिन्न शहरों के लिए 37 फीसदी से अधिक यात्री भार मिला है । अगर पूरे वर्ष सेवाएं चालू रहती हैं तो पर्याप्त यात्री भार मिलने की पूरी संभावना है तथा हवाई कंपनियों को लाभ के साथ जैसलमेर के नागरिकों, पर्यटन व्यवसायियों को भी फायदा हो सकता है।
वर्तमान में जैसलमेर पर्यटन के अलावा सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है यहां आर्मी, एयर फोर्स तथा बीएसएफ के मुख्यालय भी है। कई बहुराष्ट्रीय कम्पनियां विंड, सोलर, ऑयल गैस, आदि कार्यों में लगी है पड़ोसी नगर बाड़मेर में रिफाइनरी का काम चल रहा है इनके हजारों कर्मचारी अधिकारी यहां कार्यरत हैं। आवागमन के लिए न तो रेल सुविधा है और न ही वायुसेवा हां सिर्फ विंटर सीजन में वायुसेवा चार पांच माह के लिए चलती है यही वायु सेवा वर्ष पर्यंत चालू रहे तो पर्यटन व्यवसाय के पंख लग सकते हैं साथ ही सैनिकों तथा कंपनियों के कर्मचारी अधिकारियों को भी सुविधा मिल सकती है अतः वायुसेवा को 365 दिन चालू किया जावे ज्ञापन के दौरान मंच के ऋषि तेजवानी, महेश वासु, चंद्रशेखर श्रीपत, मनोहरलाल केला , खेताराम सुथार, पुरुषोत्तम पुरोहित, बाबूलाल लिलावत, तथा जोरावरलाल उपस्थित रहे ।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment