पंकज जांगिड़. जोधपुर
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोदावास में ‘एक पेड़ देश के शहीदों के नाम’ कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान पौधरोपण कार्यक्रम के तहत विद्यालय में 50 पौधे लगाए गए। साथ ही कारगिल विजय दिवस भी मनाया गया। विद्यालय छात्रों एवं ग्रामवासियों द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस मौके भामाशाह रविंद्र जांगिड़, गुलाब प्रसाद जांगिड़, ओमप्रकाश धामू, ओमप्रकाश भावलेल, ओमप्रकाश बुढल एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम शर्मा, विद्यालय स्टाफ रामनिवास खोजा, भंवरलाल विश्नोई, रामलाल धेड़ू, अरुणा, वृक्षारोपण प्रभारी चतुर्भुज सैनी, लिपिक रमेश सियाग, सरपंच प्रतिनिधि पप्पा राम सिराण, उपसरपंच रामनिवास, ग्रामवासी अर्जुनराम सिंगड, भंवरलाल, संग्रामराम ‘फौजी’, सूजाराम, भल्लाराम, जोगाराम, बुधाराम भादू, बाबूराम आदि मौजूद रहे।
