Explore

Search

Monday, April 21, 2025, 8:41 am

Monday, April 21, 2025, 8:41 am

LATEST NEWS
Lifestyle

एडवोकेट अनिल भारद्वाज का कारगिल शहीदों को समर्पित गीत

Share This Post

(एडवोकेट अनिल भारद्वाज ने कारगिल विजय की रजत जयंती पर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत गीत लिखा है। देश-विदेश के पाठकों के लिए पेश हैं। )

कांधे लगे हिन्दुस्तान के

कुर्बान हो मां भारती हम तुझ पै शान से,
हर जन्म में कांधे लगें हिंदुस्तान के।

छाती पर गोली खाई है मां पीठ पर नहीं,
प्राणों को निछावर किया है सीना तान के।

मां मेरे शव के साथ मेरे गांव तू चलना,
आंसू तू पोंछना मेरे रोते मकान के।

दो जोड़ी वृद्ध पथराई सी पलकों से कहना,
घर लौटा है बेटा तुम्हारा स्वाभिमान से।

रोए जो छोटी बहन तो मां उसको ये कहना,
बांधे वह तिरंगे को राखी भाई मान के।

कह देना माता तू ये अपनी पुत्रवधू से,
तेरा सुहाग जिंदा है भारत के नाम से।

श्रद्धा सुमन पिरो रहा था गीत मैं’अनिल’
आंसू बरसने लग गए थे आसमान से।

गीतकार- अनिल भारद्वाज एडवोकेट ,हाईकोर्ट ग्वालियर, मध्यप्रदेश

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment