पंकज जांगिड़. जोधपुर
जन कल्याण के उद्देश्य से श्रावण मास के पावन अवसर पर सेक्टर 1, ब्लॉक बी पार्क, हाऊसिंग बोर्ड कुड़ी में श्री धाम वृन्दावन के पं. दामोदरदास महाराज के मुखारविन्द से 28 से 4 अगस्त तक अपराध 3 से शाम 6 बजे तक आयोजित श्रीमद् भागवत भक्ति ज्ञान यज्ञ का आज कलश यात्रा के कथा शुभारंभ हुआ। रविवार को भागवत कथा के महत्व का वर्णन सुनाया। सोमवार को परिक्षित, शुकदेव मुनि के जन्म का वर्णन, मंगलवार को ध्रुव चरित्र व वामन भगवान के जन्म का वर्णन, बुधवार को कृष्ण जन्म का वर्णन व झांकी, गुरूवार को गिरिराज पूजन, शुक्रवार को रुकमणि विवाह, शनिवार को सुदामा चरित्र व सम्पूर्ण कथा तथा रविवार को पुर्णाहुति के साथ कथा का विराम होगा।