राखी पुरोहित. जोधपुर
राजस्थानी भाषा की महिला उपन्यासकार एवं व्यंग्यकार जिनकी दोनों भाषाओं में और सभी विधाओं में दर्जनों पुस्तकें प्रकाशित है साथ ही आप उपनिषद का राजस्थानी भाषा में अनुवाद के साथ हिन्दी भाषा से राजस्थानी भाषा में शब्दकोष के निर्माण में लगीं हुई हैं, को अखिल भारतीय स्तर पर संतरों की नगरी नागपुर (महाराष्ट्र) में आयोजित भव्य समारोह में सम्मानित किया गया। उन्हें डॅा वेदप्रकाश मिश्रा, कुलपति, श्रीकृष्ण स्वास्थ्य विवि. कराड़, डाॅ भूषण कुमार उपाध्याय, पूर्व पुलिस कमिश्नर, नागपुर, डाॅ गोविन्द प्रसाद उपाध्याय, आयुर्वेदाचार्य, संपादक पावन परंपरा एवं नरेंद्र परिहार संयोजक “साहित्य अर्चन मंच” के कर कमलों द्वारा “साहित्य अर्चन” पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप उन्हें ग्यारह सौ रुपये, शाॅल, सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ प्रदान किया गया ।
