राखी पुरोहित. जोधपुर
श्री जैसलमेर पुष्करणा समाज समिति रजिस्ट्रर्ड ने निर्णय लिया कि अपना वार्षिक उत्सव एवं श्रावण उत्सव आगामी रविवार 11 अगस्त को भुतनाथ मन्दिर प्रांगण में मनाया जायेगा । सचिव सुरेश केवलिया ने बतलाया कि समिति व समाज के अध्यक्ष डी के व्यास की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकारणी की सभा में यह निर्णय लिया गया , और निर्णय लिया गया कि श्रावण उत्सव के अर्न्तगत महिला ,युवाओ व बच्चो के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाय व समाज के मेधावी छात्र छात्राओ एवं न्याति वट् में बुजर्गो का सम्मान किया जाय जिसमें विभिन्न पुरस्कार के साथ साथ चार स्वर्ण पदक , चार रजत पदक वितरित किये जोयेगें । समारोह में जोधपुर सुरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी मुख्य अतिथि होगें तो वही समाज सेवी पुष्करणा वेलफेयर एसोसियेशन के अध्यक्ष मुकेश जोशी विशिष्ट अतिथि होगें । कार्यकारणी सभा में श्याम सुन्दर बिस्सा,चन्द्रशेखरव्यास,राम कुमार आचार्य , सत्यदेव व्यास सुरेन्द्र थानवी सुरेश व्यास के साथ महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा मधु व्यास उपस्थित थे ।
