Explore

Search

Monday, April 7, 2025, 2:12 am

Monday, April 7, 2025, 2:12 am

LATEST NEWS
Lifestyle

बिरला व्हाइट संयंत्र की ओर से सघन पौधारोपण किया, 1321 विभिन्न किस्म के पौधे लगाए

Share This Post

सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)

अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड इकाई बिरला व्हाइट के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पालड़ी सिद्धा में प्रधानमंत्री द्वारा चलाया गया अमृत महोत्सव हरियाला राजस्थान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत ग्राम पालड़ी सिद्धा में एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिरला व्हाइट निर्माण हेड आलोक निगम, उपाध्यक्ष एचआर पंकज पोदार, डॉ. राजेश सिंह, एफएच आईटी नरेंद्र जाकेटिया, सरपंच प्रतिनिधि अरुण कुमार, वशिष्ठ विभागाध्यक्ष डी. के अग्रवाल, विभागाध्यक्ष पैकिंग प्लांट हेतराम कुरे, इंस्ट्रूमेंट विभागाध्यक्ष राजेश वरन नायर, आईआर विभागाध्यक्ष आशीष रस्तोगी, पंकज धरोज, एफ & ए विभागाध्यक्ष अजय कुमार गोस्वामी, ताप विद्युत संयंत्र विभागाध्यक्ष मिलिंद बवांकर, सुरक्षा एवम् प्रशासन विभागाध्यक्ष प्रसांत मिश्रा, गुणवत्ता नियंत्रक विभागाध्यक्ष प्रशांत पटनायक, इलेक्ट्रिकल नियंत्रक विभागाध्यक्ष आलोक सिंह, सहायक उद्यान विभागाध्यक्ष गजेंद्र सिंह, सहायक ताप विद्युत संयंत्र जसप्रीत सिंह, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य नवीन जाजू, उप–प्रधानाचार्य रामलाल सारण, अध्यापक ओम प्रकाश प्रजापत, श्रीदेव सिंह राठौड़, ग्राम विकास अधिकारी रामकुमार सिंह शेखावत ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 51 पौध का वृक्षरोपण किया गया। मुख्य अतिथि श्री आलोक निगम ने नन्हे मुन्ने बालक-बालिकाओं द्वारा हरियालो राजस्थान “एक पेड़ मां के नाम“ थीम पर पौधारोपण कर हरे भरे राजस्थान का संकल्प लिया। वहीं विद्यालय प्रधानाचार्य नवीन जाजू ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाली तीज के अवसर पर विद्यालय परिसर में हरियालो राजस्थान को एक उत्सव के रूप में मनाया गया। इस अवसर विद्यार्थियों के माध्यम से अभिभावकों को भी वृक्षारोपण करने के लिए जागरूकता का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत आसपास ग्राम खरिया खंगार, पालड़ी सिद्धा, बासनी खारिया, देवनगर, तालनपुर, हरसालव में आज कुल 1321 पौधे नि:शुल्क वितरण किए गए।

 

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment