पंकज जांगिड़. जोधपुर
रातानाडा स्थित श्री कृष्ण मंदिर में मंदिर पुजारी श्रीहरी महाराज के सानिध्य में 19 से 26 अगस्त तक आठ दिवसीय अखंड खड़ी सप्ताह का आयोजन होने जा रहा है। खड़ी सप्ताह का शुभारंभ 19 अगस्त, सोमवार को प्रातः 8 बजे महंत रामप्रसाद महाराज के द्वारा दीप प्रज्जवलन से होगा। तत्पश्चात संपूर्ण आयोजन में साधक और नामचीन गायक 24 घंटे खड़े-खड़े अनवरत संकीर्तन करेंगे।
मंदिर ट्रस्ट सचिव प्रकाश सिंह भाटी ने बताया कि इस आयोजन की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मंदिर को आकर्षक रंग बिरंगी रोशनी सजाया गया है। इस आयोजन में तीज, चौथ व उबछट के व्रत के दौरान महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी।
