वीर दुर्गादास राठौड़ की 386 वीं जयन्ती पर दी पुष्पांजलि
शिव वर्मा. जोधपुर
वीर दुर्गादास राठौड़ की 386 वीं जयन्ती पर वीर दुर्गा दास राठौड़ स्मृति समिति के तत्वावधान में रविवार को प्रातः 8. 4 5 बजे डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज सभागार में मुख्य समारोह व पुरस्कार वितरण आयोजित हुआ । इससे पूर्व प्रातः 8 बजे मसूरिया पहाड़ी स्थित वीर दुर्गा दास राठौड़ स्मारक स्थल पर पूजा अर्चना व पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ
समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय कार्य, विधि व विधिक एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि वीर दुर्गादास राठौड़ स्वामी भक्ति व मातृभूमि को संरक्षित करने का इतिहास में सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। उनकी त्याग , तपस्या व स्वामीभक्त के कारण उस समय मारवाड़ सुरक्षित रहा । उन्होंने अनगिनत दुःख व कष्ट सह कर व तकलीफ देखकर रात दिन संघर्ष किया, विषम परिस्थितियों में स्वामी भक्ति का परिचिय दिया । उन्होंने कहा कि वीर दुर्गादास स्मृति समिति पूर्व नरेश गज सिंह के संरक्षण में वर्षों से बेहतर कार्य कर रही है । उन्होंने कहा कि पूर्व नरेश का मारवाड़ कि जनता के साथ अपनायत भरे व आत्मिक सम्बन्ध है। मारवाड़ की जनता इनका बहुत सम्मान करती है, देश – विदेश में इनकी ख्याति है। उन्होंने कहा कि यह परम्परा बनी रहनी चाहिए । उन्होंने कहा कि वीर दुर्गादास राठौड़ शिखर पुरूष थे , उस शिखर पुरुष की मसूरिया पहाड़ी पर स्थापित मूर्ति का लोकार्पण भी शिखर पुरुष स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के हाथों हुआ था। उन्होंने मसूरिया पहाड़ी पर स्थित वीर दुर्गादास राठौड़ स्मारक व पार्क को अच्छा पर्यटक स्थल बताते हुए कहा कि समिति के इस अच्छे कार्य को आगे बढाने व लोगों को यहा अच्छी सुविधा मिले व यह स्थल अच्छा विकसित हो इससे लिए राज्य सरकार स्तर पर भी सहयोग किया जायेगा । उन्होंने इस अवसर पर सम्मानित हुई प्रतिभाओं को बधाई दी।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए पूर्व नरेश गजसिंह ने कहा कि वीर दुर्गादास राठौड़ के शौर्य,स्वामी भक्ति व जोधपुर राज्य के लिए किए गए त्याग व संघर्ष को हमेशा याद करते हैं। आज की पीढी को उनसे प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि दुर्गादास राठौड़ का नाम इतिहास में स्वर्णाक्षरो में दर्ज है। हम सभी उनका नाम ऊँचा रखें । उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पर्यावरण के लिए समर्पित है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक पेड़ माँ के नाम अभियान चला रहे हैं। देश भर में पौधरोपण हो रहा है। हम सभी को इस अभियान से जुड़े रहना है।
समारोह को सैनाचार्य अचलानन्द गिरी महाराज ने वीर दुर्गादास राठौड़ को नमन करते हुए कहा कि उनकी त्याग व स्वामि भक्ति इतिहास में दर्ज है । उन्होंने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण की बात कही। प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन वीर दुर्गादास राठौड़ स्मृति समिति के सचिव भागीरथ वैष्णव ने दिया ।
मसूरिया पहाड़ी स्मारक स्थल पर हुई पूजा अर्चना
मसूरिया पहाड़ी स्थित वीर दुर्गादास राठौड़ स्मारक स्थल पर अश्वारूढ प्रतिमा पर संसदीय कार्य , विधि एवं विधिक एवं न्याय मंत्री जोगा राम पटेल व पूर्व नरेश गज सिंह जी द्वारा पूजा अर्चना कर पुष्पांजलि अर्पित की गई । पंडित ललित त्रिवेदी व पं विजय दत्त पुरोहित ने पूजा अर्चना करवायी । इस अवसर संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगा राम पटेल व पूर्व नरेश श्री गज सिंह ने पौधारोपण भी किया । इस अवसर पर अनेक नागरिको , चौपासनी विधालय के विद्यार्थी व हनवन्त चौपासनी सैनिक स्कूल के छात्रो ने भी पुष्पांजलि अर्पित की ।
मुख्य समारोह में 20 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
वीर दुर्गादास राठौड़ स्मृति समिति के अध्यक्ष जगतसिंह राठौड़ ने बताया कि डॉ एस एन मेडिकल कॉलेज में आयोजित जयन्ती ने मुख्य समारोह के अवसर संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगा राम पटेल व पूर्व नरेश श्री गज सिंह द्वारा 20 प्रतिभाओं को ‘वीर दुर्गादास राठौड़ सम्मान’ से सम्मानित किया गया ।
इन्हें मिला वीर दुर्गादास राठौड़ सम्मान
समारोह में शिक्षा, पर्यावरण, ग्रामीण संस्कृति के संरक्षण एवं उत्थान तथा भारतीय इतिहास लेखन के लिए नन्दलाल सिंह जोधा को, मारवाड़ की पुरातन एवं पारम्परिक कुचामणी ख्याल कला के संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु हिदायत खान को, राष्ट्र सीमाओं पर कठिन परिस्थितियों मे मादक पदार्थों एवं अवैध हथियारों की रोकथाम के लिए रवि कुमार गोदारा को, जर्मनी में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की मैराथन ‘‘एंड्यूरेंस इवेंट आयरमैन यूरोपियन वर्ल्ड चैंपियनषिप में विजेता बनने के लिए श्री अंकुर जैन, मारवाड़ के इतिहास पर शोध, लेखन एवं संवर्द्धन के क्षेत्र में डॉ. अनिल पुरोहित को, पर्यावरण, वानिकी एवं पारिस्थिकी संतुलन के क्षेत्र में गौरव गुर्जर को, राजस्थानी भाषा, काव्य एवं डिंगल विधा में साहित्य सृजन के क्षेत्र में महेन्द्र सिंह छायण को, प्राचीन मुद्रा एवं पुरा सामग्री के संग्रहण के क्षेत्र में सुभाष सिंगारिया को, रक्तदान प्रोत्साहन एवं समाज सेवा के क्षेत्र में श्रीमती शोभना गोयल को, महिला सषक्तिकरण एवं ग्रामीण विकास के क्षेत्र में श्रीमती रश्मि सिंह रोहट को, राष्ट्रीय स्तर पर भरतनाट्यम नृत्य प्रषिक्षण के क्षेत्र में डॉ. मंजुषा चन्द्रभूषण सक्सेना को, सोशल मीडिया के माध्यम से राजस्थानी पहनावा तथा राजस्थानी व्यंजन को लोकप्रिय करने के क्षेत्र में श्रीमती कौशल्या चौधरी को, वृद्धजन चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष अनुसंधान के लिए डॉ. हरीश अग्रवाल को, पिछले 20 वर्षों से निराश्रितों को वर्ष पर्यन्त निःषुल्क भोजन उपलब्ध करवाने के क्षेत्र में श्री महावीर राम रसोड़ा समिति को, कला, कार्टून एवं चित्र लेखन के क्षेत्र में श्री ज्योति माथुर को एम्स जोधपुर अस्पताल की आपातकालीन चिकित्सा इकाई में निष्ठापूर्वक सेवा के क्षेत्र में राम शंकर गुर्जर को व समाज सेवा, वृक्षारोपण, विद्यालयों में निःशुल्क शिक्षा सामग्री वितरण के क्षेत्र में श्रीमती निरूपा पटवा को शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।
लाइफ टाइम अचीवमेण्ट पुरस्कार –
समिति द्वारा इस वर्ष माण्ड, लोकगीत एवं पारम्परिक भजन गायन के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर दिये गये उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रख्यात माण्ड गायिका पाली (मारवाड़) की 95 वर्षीया श्रीमती गवरी राव को वीर दुर्गादास राठौड़ लाइफ टाइम अचीवमेण्ट पुरस्कार प्रदान किया गया।
स्व. प्रमोद पुरी गोस्वामी एवं स्व. मोहनलाल गेहानी स्मृति पुरस्कार –
समिति द्वारा प् इस वर्ष स्व. प्रमोदपुरी स्मृति पुरस्कार पर्यावरण तथा वनस्पति संरक्षण के क्षेत्र में क्षेत्रीय निदेशक, बोटोनिकल सर्वे ऑफ इण्डिया, जोधपुर डॉ. श्रीमनलाल मीणा को एवं स्व. मोहनलाल गेहानी स्मृति पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर पर पैरा तैराकी के क्षेत्र में पिन्टु गहलोत को प्रदान किया गया। इस अवसर पर निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी मुख्य अतिथि व समारोह अध्यक्ष द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान किए गये ।
तीन पुस्तको का हुआ लोकार्पण-
समारोह में अतिथियों ने तीन पुस्तके डॉ ब्रजराज राजावत द्वारा लिखित “स्वाभिमान ,शौर्य व स्वामिभक्ति की सचित्र गौरव गाथा ” , डॉ फतेह सिंह भाटी द्वारा लिखित “मूमल – महेन्द्रा ” व डॉ दिलीप नाटाणी द्वारा लिखित ” धर्मशास्त्र का वृहत इतिहास ” का लोकार्पण किया। प्रारम्भ में अतिथियों ने वीर दुर्गादास राठौड़ के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम के समापन पर राष्ट्रगान हुआ। कार्यक्रम का संचालन व आभार रतन सिंह चाम्पावत ने किया।
समारोह में जिला प्रमुख पाली श्रीमती रश्मि सिंह , सिद्धार्थ सिंह रोहिट ,धर्मन्द्र करण , डॉ गोविन्द सिंह चुई ,डॉ आर एल माथुर , डॉ फतेह सिंह भाटी ,प्रसन्न पुरी गोस्वामी , अशोक पटेल ,कल्याण सिंह राठौड़ राम सिंह जोधा , जे एम बूब , चन्द्रा बूब , विक्रम सिंह गूंदोज ,राजेन्द्र सिंह लीलिया , डॉ महेन्द्र सिंह तंवर , गजेन्द्र सिंह रसीदपुरा , हनवन्त सिंह जैतावत , लाल सिंह ,ज्योति स्वरूप शर्मा , जितेन्द्र सिंह भाटी , विष्णु प्रजापत , गोविन्द करण , जालम सिंह , डॉ गजे सिंह राजपुरोहित , जितेन्द्र सिंह भांडू , शक्ति सिंह खांखड़की , रणजीत सिंह ज्याणी , इन्द्रा राजपुरोहित , राजेन्द्र सिंह कुम्पावत सहित अनेक नागरिक उपस्थित थे।