Explore

Search

Thursday, January 2, 2025, 9:25 pm

Thursday, January 2, 2025, 9:25 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

बजाज ने जोधपुर में दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल लॉन्च की

Share This Post

अभिषेक सैन. जोधपुर

सतत परिवहन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बजाज ऑटो ने जोधपुर में दुनिया की पहली CNG संचालित मोटरसाइकिल लॉन्च की। नए मॉडल का अनावरण एलएमजे बजाज के हुलस जैन, सरंग जैन, कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक (सेवा) उमेश चंद्रत्ते और बिक्री प्रबंधक भरत सैरिन ने किया।

मोटरसाइकिल में 2 लीटर CNG और 2 लीटर पेट्रोल होगा और यह पूरे ईंधन में 330 किमी का औसत देगा और यह सेवा के मामले में जेब के अनुकूल है। मोटरसाइकिल ने CNG सुरक्षा के लिए 7 कठिन सुरक्षा परीक्षण पास कर लिए हैं। नई CNG मोटरसाइकिल से प्रदूषण कम होने और दैनिक यात्रियों के लिए लागत प्रभावी समाधान की उम्मीद है। यह अब जोधपुर में LMJ बजाज डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment