राइजिंग भास्कर डाॅट कॉम. जोधपुर
जोधपुर, 02 जून। उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल खेलकूद संघ जोधपुर के तत्वाधान में रेल कर्मचारी के आश्रित बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन खेलकूद कैंप का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के द्वारा किया गया। डीआरएम ने बताया कि मंडल पर खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह कैंप लगाया गया है। ग्रीष्मकालीन शिविर 01 जून से 20 जून तक पुराने रेलवे स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है।
जिसमें रवि बोधा व राजेश शर्मा रेलवे खिलाड़ी कैम्प में क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल, जुडो, बॉक्सिंग, स्वीमिंग, टेबल टेनिस व लॉन टेनिस में रेलवे के अनुभवी कोच एवं खिलाड़ियों की ओर से प्रशिक्षण दिया जाएगा। कैम्प शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल खेलकूद अधिकारी रवि मीना ने की।
