राइजिंग भास्कर डाॅट कॉम. जोधपुर
अखिल भारतीय विनायकिया परिवार के आगामी दो वर्ष के कार्यकाल के लिए लोनावला में पदाधिकारी व कार्यकारणी का गठन हुआ।
संस्था के मीडिया प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया । नवकार महामंत्र के सामूहिक गान के बाद मीटिंग की मंगल शुरुआत की गई । ततपश्चात कोषाध्यक्ष ललित जैन और सह कोषाध्यक्ष रमेश ने वर्ष 2021-23 का हिसाब बजट प्रस्तुत किया । पूर्व मंत्री अशोक व मूलचंद ने गत दो वर्षों में संस्था द्वारा संपादित किए कार्यकमों की समीक्षा प्रस्तुत की । सभा में सदस्यों ने अपने सुझाव दिए व संस्था को और प्रगतिशील बनाये रखने के लिए चर्चा की। 27 सदस्यो की नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया। सर्व सहमति से अध्यक्ष : चम्पालाल पुणे, उपाध्यक्ष : त्रिलोकचंद दिल्ली, मंत्री : भवरलाल अहमदाबाद,
सह मंत्री : भरत सूरत, कोषाध्यक्ष : ललित सूरत, सह कोषाध्यक्ष :सुरेश नवसारी को मनोनीत किया गया। तत्पश्चात आगामी सम्मेलन के आयोजन व संस्था के सदस्यों के लिए अन्य योजनाओं व आयोजनों पर चर्चा की गई। अंत में अध्यक्ष चंपालाल पुणे व धनराज विनायकिया की ओर से सभी का आभार प्रकट किया गया ।
