Explore

Search

Saturday, April 19, 2025, 6:52 am

Saturday, April 19, 2025, 6:52 am

LATEST NEWS
Lifestyle

अ. भा. विनायकिया भाइपा की नवीन कमेटी का गठन

Share This Post

राइजिंग भास्कर डाॅट कॉम. जोधपुर

अखिल भारतीय विनायकिया परिवार के आगामी दो वर्ष के कार्यकाल के लिए लोनावला में पदाधिकारी व कार्यकारणी का गठन हुआ।

संस्था के मीडिया प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया । नवकार महामंत्र के सामूहिक गान के बाद मीटिंग की मंगल शुरुआत की गई । ततपश्चात कोषाध्यक्ष ललित जैन और सह कोषाध्यक्ष रमेश ने वर्ष 2021-23 का हिसाब बजट प्रस्तुत किया । पूर्व मंत्री अशोक व मूलचंद ने गत दो वर्षों में संस्था द्वारा संपादित किए कार्यकमों की समीक्षा प्रस्तुत की । सभा में सदस्यों ने अपने सुझाव दिए व संस्था को और प्रगतिशील बनाये रखने के लिए चर्चा की। 27 सदस्यो की नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया। सर्व सहमति से अध्यक्ष : चम्पालाल पुणे, उपाध्यक्ष : त्रिलोकचंद दिल्ली, मंत्री : भवरलाल अहमदाबाद,
सह मंत्री : भरत सूरत, कोषाध्यक्ष : ललित सूरत, सह कोषाध्यक्ष :सुरेश नवसारी को मनोनीत किया गया। तत्पश्चात आगामी सम्मेलन के आयोजन व संस्था के सदस्यों के लिए अन्य योजनाओं व आयोजनों पर चर्चा की गई। अंत में अध्यक्ष चंपालाल पुणे व धनराज विनायकिया की ओर से सभी का आभार प्रकट किया गया ।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]