राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
अखिल भारतीय सैन भक्तिपीठ के तत्वावधान में भामाशाह और कार्यकर्ताओं को स्नेहिल गार्डन में सम्मानित किया गया। इस दौरान स्वामी अचलानंद गिरि महाराज के सान्निध्य में सैनजी महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हीरालाल घेवड़ा, ओमप्रकाश मसूरिया, फुसाराम हरियाढाणा, महेश पंवार, जसराज चामू उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक प्रेम तापू व किशन फौजी कपूरिया ने कार्यक्रम की रूपरेखा के साथ शुरूआत कि मंच का संचालन महेंद्र सैन मणाई ने किया। इस कार्यक्रम में सभी सैनबंधु जो गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर व सैन प्रतिभा समारोह हुआ था। उसमें अपने तन मन धन से कार्य करने वाले सभी भाईयो को सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम के 200 सैन कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। जोधपुर सैन समाज के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जिसमें कंवरलाल बेलवा, लक्ष्मण लोहावट, दिनेश शेखासर, मूलाराम टाक, राकेश रामड़ावास, लक्ष्मण टाक, मुकेश सोलंकी, लक्ष्मण उटांबर, बंकराम टाक, गणपत खीची, भंवर खींची, जेठमल मोटाई, राकेश ओसियां, सुरेंद्र सामराऊ, हेमराज चारलाई आदि मौजूद थे।