राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
राजू मूलचंदानी (62) पुत्र स्व प्रतापराय शोंकी मल का निधन हो गया। आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान जोधपुर चेप्टर के प्रवक्ता जितेन्द्र वैष्णव ने बताया कि उनकी पत्नी मीना, पुत्र जयेश, चाचा रेवाचंद, भाई भगवान.दयाल. दामाद आदर्श शर्मा व अन्य परिजनो को मृतक के नेत्र दान करवाने हेतु समाज सेवी राजेश भेरवानी ने प्रोत्साहित किया। परिजनों की सहमति होते ही भेरवानी की सूचना पर आई बैंक के टेक्नीशियनो ने दिवंगत के दोनों नेत्रो के कॉर्निया अर्द्ध रात्रि में प्राप्त किए।